Indian Weight Gain Diet | Simple Diet Tips| Prajapati Fitness
Indian Weight Gain Diet | Simple Diet Tips
पीनट बटर
जो भी लोग जिम जाते हैं और मसल्स बनाने के लिए पहले वजन बढ़ाते हैं वे पीनट बटर का सेवन जरूर करते हैं. वजन बढ़ाने के लिए यह सबसे कारगर है. इसमे मोनोअनसेचुरेटेड फैट काफी मात्रा होता है, जो वजन बढ़ाने में मदद करता है.
Benifits Of Peanut Butter
मेवे
वजन बढ़ाना है, तो सुबह-सुबह सूखे मेवे को पीस कर दूध में उबाला दे लें. इसे पीने से वजन तेजी से बढ़ता है. बादाम, खजूर और अंजीर को गर्म दूध के साथ लेने से वजन में जल्दी इजाफा होगा. इतना ही नहीं आप वजन बढ़ाने के लिए स्वादिष्ट किशमिश का भी सहारा ले सकते है. 30 ग्राम किशमिश रोज खाने से वजन बढ़ जाएगा.
फलियां
वजन बढ़ाने के लिए मांसाहार में बहुत विकल्प हैं, लेकिन शाकाहारी लोगों के पास विकल्प जरा से कम. इन्हीं में से एक है फलियां. हरी फलियां वजन बढ़ाने में मददगार हो सकती हैं. एक कटोरी फलियों में three hundred कैलोरी होती है.
खरबूजा
मानो या न मानों, लेकिन वजन बढ़ाने में खरबूजा खूब मददगार होता है. यह स्वाद और सेहत दोनों ही देता है. इसे खाने से वजन तेजी से बढ़ता है. यह शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है.
कम समय और कम पैसे में हेल्दी खाना |Best Low Budget Diet
केला है फायदेमंद
अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने आहार में केले को शामिल करें. वजन बढ़ाने में केला बहुत सहायक साबित होगा. अगर आप तेजी से वजन बढ़ाना चाहते हैं तो दिन में कम से कम तीन केले खाएं. दूध या दही के साथ यह ज्यादा फायदेमंद होगा. नाश्ते में दूध और केला आपके लिए फायदेमंद होगा
आशा है ये पोस्ट आपको उपयोगी लगी होगी, अधिक जानकारी के लिए https://prajapatifitness.blogspot.com/ पर आते रहिएगा, अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाये |
Comments
Post a Comment