Dilip Kumar Death: नहीं रहे दिलीप कुमार, PM नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

 बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार सुबह सात बजे निधन (Dilip Kumar Passes Away) हो गया है। दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार सुबह सात बजे निधन (Dilip Kumar Passes Away) हो गया है। दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। हाल ही में उनकी तबियत अचानक ख़राब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को सांस लेने में परेशानी होने के वजह से वह अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन आज सुबह ही उनका निधन हो गया है। उनके देहांत की खबर दिलीप कुमार के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है।

डॉ जलील पारकर, जो दिलीप साहब का इलाज कर रहे थे, उन्होंने कहा, '98 की उम्र में हर इंसान को कुछ न कुछ तकलीफें होती हैं। उनका इलाज हमने सही तरीके से किया है। उम्र का तकाजा था जिसकी वजह से आज सुबह 7: 30 बजे उनका देहांत हो गया। उनको सांस की तकलीफें थीं। हमने बहुत कोशिश की, हम चाहते थे कि उनके 100 साल पूरे हो।'

दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने एएनआई से कहा, 'दिलीप साहब सिर्फ एक फिल्म अभिनेता ही नहीं एक महान इंसान थे। उनके जैसा इंसान आना बहुत मुश्किल है। हमने सोचा है कि  शाम 5 बजे जुहू कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा, "उन्हें पूरे उपमहाद्वीप में पसंद किया गया। उनका निधन एक युग का अंत है। दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा ज़िदा रहेंगे। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।"

Ram Nath Kovind

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ''उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना।"

narendra modi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन पर शोक व्यक्त कर सोशल मीडिया पर लिखा, "दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा।"

Article Source:- janprahar


Comments

Popular posts from this blog

Taking care of your emotional health

Indian Weight Gain Diet | Simple Diet Tips| Prajapati Fitness