Posts

Showing posts with the label tomorrow weather in delhi

मौसम विभाग का ऐलान, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा को मिलेगी राहत, एक सप्ताह तक लगातार होगी बारिश

Image
  नई दिल्ली। प्रचंड और भीषण गर्मी के बीच दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाला एक सप्ताह लोगों के लिए राहत भरा रहने वाला है। लोगों को इस एक सप्ताह के दौरान भीषण गर्मी से छुटकारा मिलने की संभावना दिखाई दे रही है। मौसम विभाग ने कहा कि लू और गर्मी का यह दौर जल्द ही खत्म होने वाला है। लोगों के लिए यह खुशी की बात है कि जिस दिन की घोषणा मौसम विभाग ने की थी, वह अब आने वाला है। उत्तर भारत सहित दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में रहनेे वाले लोगों को इस गर्मी से राहत मिलने के दिन नजदीक आ गए हैं। मौसम विभाग ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह से पहले मानसून की एंट्री नहीं होगी। इस दिन से बारिश होने की घोषणा मौसम विभाग की घोषणा के अनुरूप दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा सहित पंजाब व राजस्थान में मानसून की एंट्री का समय हो गया है। अब कभी भी इन राज्यों में जबरदस्त तरीके से बारिश होने की संभावना पैदा हो गई है। मौसम विभाग ने 10 जुलाई से लगातार एक सप्ताह तक बारिश होने की घोषणा की है। जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज होते ही लोगों...